शादीशुदा युवक ने खुद को कुँवारा छात्र बता कर युवती का किया शारीरिक शोषण , पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़ , 10-10-2021 1:12:16 PM
रायगढ़ 10 अक्टूबर 2021 - खुद को कुंवारा छात्र बता कर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने वाला शादीशुदा युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने कुछ दिन युवती को साथ रखकर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर परिवार वालो रजामंद कर शादी करने के झांसा देकर युवती को उसके घर वापस भेज दिया था।
युवती ने बताया कि मार्च 2019 में वह जहां काम करती थी वहां छातामुड़ा जूटमिल इलाके के इलेक्ट्रिशियन भुवनेश्वर साहू ने मोबाइल नंबर लिया और बात करने लगा। भुवनेश्वर ने खुद को कुंवारा बताया और कहा कि पढ़ाई के साथ काम भी करता है। उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
मई 2019 में रायगढ़ कोर्ट में ले जाकर नोटरी एग्रीमेंट से शादी भी कर ली और किराये मकान में डेढ माह तक रखकर संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद भुवनेश्वर ने उसे घर चलने जाने के लिए कहा और बोला कि परिजन को शादी के लिए रजामंद करने के बाद वापस ले जाएगा।
युवती को भुवनेश्वर से एक बच्चा भी हुआ। 22 जून 2020 को एक महिला ने उसे फोन किया और बताया कि भुवनेश्वर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।


















