संक्रमित MLA के सम्पर्क में आने वाले सभी 07 विधायको को क्वारंटाइन करने की तैयारी , देखे सभी के नाम
छत्तीसगढ़ , 23-06-2020 1:23:06 AM
रायपुर 22 जून 2020 - कांग्रेसी विधायक दिलेश्वर साहू के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी होने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले सभी नेताओं की तलाश शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजीटिव विधायक दिलेश्वर साहू विधानसभा की बैठक में भी शामिल हुए थे। बैठक में विधायक साहू के अलावा 07 और विधायक भी बैठक में शामिल थे।
विधायक दिलेश्वर साहू के साथ बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में विधायक शिवरतन शर्मा, गुरुदयाल बंजारे, पारसनाथ राजवाड़े, गुलाब कमरो और कुलदीप जुनेजा का नाम सामने आ रहे है।
वहीं विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगरा भी विधायक के साथ बैठे थे।
आ रही खबर के अनुशार कांग्रेसी विधायक दिलेश्वर साहू ने तीन दिन पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से भी मुलाकत की थी।
कांग्रेसी विधायक के संक्रमित होने के बाद अब सभी विधायक और वि स के प्रमुख सचिव क्वारंटाइन पर रहेंगे।



















