हत्या के आरोपी की मौत , हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते मे तोड़ा दम , मौत की वजह ,,,
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 11:46:29 PM
कोरबा 22 जून 2020 - कोरबा जिले के कटघोरा उप जेल में निरुद्ध एक बंदी की मौत हो गई है ।
बंदी को धारा 302 हत्या के मामले में आठ महीने पहले जेल दाखिल किया गया था।
बताया जा रहा कि बीती रात तबीयत खराब होने के बाद हॉस्पिटल लाते समय हुई मौत हो गई ।
मृतक बंदी का नाम राजकुमार चौहान पिता घसीया राम उम्र 24 साल निवासी हरदीबाजार बताया जा रहा है ।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कार्डियेक अटैक की वजह से बंदी की मौत हुई है ।



















