छत्तीसगढ़ - नाबालिग आई शादी के झाँसे में , आरोपी ने धोखा देकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध
गरियाबंद , 03-10-2021 1:26:56 AM
गरियाबंद 02 अक्टूबर 2021 - नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक सम्बंध बनाने के आरोपी को पीपरछेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के विषय मे पिपरछेडी थाने से मिली जानकारी अनुसार 17 सितंबर को प्रार्थीया ने पीपरछेड़ी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लडकी 25 सितंबर को बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी , रिपोर्ट के आधार पर आस पास पता करने पर पता चला कि नाबालिग का ग्राम फुलबहरा निवासी सुरेन्द्र साहू के साथ प्रेम प्रसंग है।
जिसे आरोपी सुरेन्द्र साहू द्वारा बहला व शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया है और आरोपी द्वारा पीड़िता को नाबालिक जानते हुये भी कई बार शारिरीक संबंध बनाया है।
रिपोर्ट पर थाना पीपरछेडी में अपराध क्रमांक 363, 366, 376(2)(ढ)भादवि, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं अनुविभागिय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में उननिरीक्षक भुषण चंद्राकर को निर्देशीत किया गया जो थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर पता साजी किया गया आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

















