सक्ती के सराफा ब्यापारी राजेंद्र सोनी पर जानलेवा हमला कर लाखो रुपये के जेवरात की लूट
रायगढ़ , 02-10-2021 8:44:56 AM
सक्ती 01 अक्टूबर 2021 - सक्ती नगर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स व सर्राफा व्यापारी राजेंद्र सोनी पर जानलेवा हमला कर लाखो रुपये के जेवरात को लूट कर फरार हो गए , वारदात के बाद राजेन्द्र सोनी को ईलाज के लिए रायगढ़ के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जँहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजेन्द्र सोनी हर सप्ताह सराफा ब्यापार करने बेहरचुवा बाजार जाता था हर बार की तरह इस बार भी राजेन्द्र अपनी बाईक से बेहरचुवा बाजार गया था।
वापसी के दौरान साजापाली के पास दो अज्ञात आरोपियों ने राजेन्द्र पर प्राणघातक हमला कर सोने चाँदी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी होने पर रायगढ़ और खरसिया पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
खबर पर अपडेट जारी है ,,


















