छत्तीसगढ़ में एक विधायक भी निकला कोरोना पाजेटिव , मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 10:15:07 PM
रायपुर 22 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना इतना बे लगाम हो गया है की अब छत्तीसगढ़ में VIP भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में एक विधायक के कोरोना पॉजेटिव मिलने की जानकारी सामने आ रही है ।
आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है उनमें एक विधायक भी शामिल हैं।
विधायक में कोरोना का संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है।
डोंगरगांव के विधायक दिलेश्वर साहू लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी।
सूत्रों के मुताबिक राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक दिलेश्वर साहू पर कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं। हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन चर्चा है कि दिलेश्वर साहू कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और उन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स लाया जा रहा है।



















