क्वाराइन्टेन सेंटर में आसमानी आफत , पिता पुत्री आये चपेट में ,,
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 7:20:55 PM
महासमुंद 22 जून 2020 - क्वारंटाइन सेंटर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्री घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जँहा दोनो का ईलाज जारी है।
घटना महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के नायक बांधा क्वारंटाइन सेंटर का है जंहा आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्री गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें तत्काल जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया ।



















