कोरोना ने दिखाया असर , जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 2:46:58 AM


रायपुर 21 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नही ले रहा है ।
प्रदेश में आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कुल 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ।
आज मिले मरीजों में कोरबा से - 39, रायपुर से - 17, बलौदाबाजार से - 17, राजनांदगांव में- 14, गरियाबंद से - 04 और रायगढ़ , कांकेर , बेमेतरा से 2 - 2 , दुर्ग से - 03 और सरगुजा , बलरामपुर – 1 संक्रमित शामिल हैं।
