स्पेसल ट्रेन से आज फिर अमृतसर से 1883 नए मेहमान चांपा पहुंचे , ताली बजा कर किया गया सबका स्वागत ,,
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 1:45:23 AM


जांजगीर चाम्पा 21 जून 2020 - राज्य सरकार की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यो में फंसे श्रमिकों को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में आज अमृतसर से 1,883 मेहमान 02ः40 बजे चांपा पहुंचे। इनमें से जांजगीर-चांपा जिले के 1818, रायगढ़ जिले के 63 और कोरबा के 02 मेहमान शामिल हैं।
चाम्पा पहुँचे सभी मेहमानों ने अपने गृह जिला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
जिले के संवेदनशील कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में चांपा स्टेशन पहुंचे सभी मेहमानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह ग्राम के समीप बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के लिए बस से सुरक्षित भेजा गया।
आज पहुंचे मेहमानों में जनपद पंचायत -
अकलतरा के 26, सक्ती के 143, पामगढ़ के 43, नवागढ़ के 43, डभरा के 89, बम्हनीनडीह के 310, जैजैपुर के 671, बलौदा के 17 और मालखरौदा के 251 मेहमान शामिल हैं।
