राजधानी में मिले कोरोना के और नए संक्रमित ,, रायपुर के इस होटल में थे कोरेन्टीन ,,
छत्तीसगढ़ , 22-06-2020 12:07:09 AM
रायपुर 21 जून 2020 - राजधानी रायपुर से कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।
राजधानी में 12 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।
जानकारी के मुताबिक सभी नए संक्रमित हॉटल सॉलिटर में रूके थे ।
वहीं रायपुर के कालीबाड़ी ईलाके से एक मरीज की पहचान की गई है इन सभी की पुष्टि DHO ने कर दी है.


















