लिंक एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें , क्योंकि रेलवे किया है यह बदलाव
नई दिल्ली , 2021-09-18 05:37:29
नई दिल्ली 18 सितम्बर 2021 - कोरोना वायरस के कारण पिछले साल रेलवे के पहिए थमे रहे हैं। संक्रमण पर काबू पाते ही धीरे-धीरे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ रही है। फिलहाल भारतीय रेलवे अधिकांश स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। वहीं हर वर्ष अक्टूबर में रेलवे अपने टाइम टेबल में बदलाव करता है। लेकिन पिछले साल कोविड-19 के कारण ऐसा हो नहीं पाया था। इस साल रेलवे टाइम टेबल जारी करेगा। इस बीच इंडियन रेलवे ने अपनी दो सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है।
रेलवे लिंक एक्सप्रेस और स्लीप कोच को कम करने की तैयारी में है। इससे रेलवे को ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने या हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे समय बचेगा और ट्रेन समय पर पहुंच पाएंगी।
भारतीय रेलवे कई ट्रेनों में लिंक एक्सप्रेस और स्लीपर कोच को बंद करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में हरिद्वार-ऊना हिमाचल जनशताब्दी एक्सप्रेस , वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस , कालका-श्रीगंगानगर , ओखा-देहरादून एक्सप्रेस , कोच्चुवेली-देहरादून एक्सप्रेस , मदुरई-देहरादून एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस शामिल हैं।
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। नवरात्री , दशहरा , दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन देने का फैसला किया है। पहले इन ट्रेनों को बंद करने की तैयारी थी। अब रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए इन्हें बढ़ाने का निर्णय लिया है।