अप्रवसी श्रमिक क्वाराइन्टेन सेंटर की जगह सीधे पहुँचा ऊपर , क्या है मामला पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 7:11:56 PM
कोरबा 21 जून 2020 - प्रसासन की नजरों से छिप कर जंगल के रास्ते से घर जाना एक परिवार को पड़ गया भारी , परिवार कोरेन्टीन सेंटर में रहने से बचने के लिए जा रहे थे बचते बचाते जा रहे थे घर लेकिन एक सदस्य कोरेन्टीन सेंटर की जगह पहुँच गया ऊपर ।
मिली जानकारी के मुताबिक दिलहरण नामक अप्रवसी श्रमिक अपने परिवार सहित इलाहाबाद से वापस लौटा था , दिलहरण और उसका परिवार कोरेन्टीन सेंटर ना जाना पड़े इस लिए जंगल के रास्ते से छिपते हुए अपने घर जा रहे थे , घर से ठीक आधा किलोमीटर पहले कुरिहापार भैसामुड़ा के पास जंगली सूअर को मारने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में दिलहरण आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है की घटना के वक्त दिलहरण की गोद में एक 5 साल की मासूम बच्ची भी थी जो करंट लगते ही छिटक कर दूर फेंका गई और बच्ची की जान बच गई । मृतक दिलहरण के साथ उसकी पत्नी सुमित्रा एवं गांव का लक्ष्मी नारायण धनवार और उसकी पत्नी दिलवाई धनवार भी थी ।
घटना स्थल से मृतक दिलहरण के साथ मृत अवस्था में एक सुअर की भी मिला है ।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच गई है और जांच में जुट गई है ।



















