छत्तीसगढ़ में मंगलवार को क्या रहा कोरोना का हाल , कितनी हुई मौते और कितने मिले नए मरीज , पढ़े जिले वार आँकड़े
छत्तीसगढ़ , 2021-09-15 03:19:28
रायपुर 14 सितम्बर 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में 35 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 01 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 39 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है।
मंगलवार को 35 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 04 हजार 937 हो गई है. अब तक 09 लाख 91 हजार 07 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 559 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 371 हो गई है।
अगर बात करे जिले वार आँकड़ो की तो दुर्ग से जिले से 03 , राजनांदगांव से 02 , बालोद से 0 , बेमेतरा से 01, कबीरधाम से 0 , रायपुर से 03 , धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 0 , महासमुंद से 01 , गरियाबंद से 01 , बिलासपुर से 05, रायगढ़ से 01 , कोरबा से 06 , जांजगीर चाम्पा से 01 , मुंगेली से 0 , जीपीएम से 0 , सरगुजा से 01 , कोरिया से 01, सूरजपुर से 0 , बलरामपुर से 0 , जशपुर से 02 , बस्तर से 0 , कोंडागांव से 0 , दंतेवाड़ा से 0 , सुकमा से 01 , कांकेर से 04 , नारायणपुर से 0 , बीजापुर से 0 , अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल है।