दुष्कर्म के आरोपी पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सतनामी समाज करेगा उग्र आंदोलन ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 6:39:41 AM
जांजगीर चांपा 21 जून 2020 - प्रगतिशील सतनामी समाज की जिला इकाई ने शनिवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
आपकों बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ प्रगतिशील सतनामी समाज लामबंद हो गया है। समाज के लोगों ने जे पी पाठक की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लाकों में ज्ञापन दिया है।
वहीं शनिवार को प्रगतिशील सतनामी समाज की जिला इकाई ने एस पी पारूल माथुर को ज्ञापन सौप कर पूर्व कलेक्टर जे पी पाठक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
समाज के जिलाध्यक्ष डमरु मनहर ने बताया कि कलेक्टर व एस पी को ज्ञापन देकर दस दिन के अंदर जे पी पाठक को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। आपकों बता दें कि पीड़िता ने बीते 03 जून को सिटी कोतवाली जांजगीर में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी।
बाद में महिला ने अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर पूर्व कलेक्टर की धाराओं में एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। समाज के लोगों का कहना है कि पूर्व कलेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज हुए पखवाड़े भर हो गए, लेकिन अब पूर्व कलेक्टर पुलिस के शिकंजे में नहीं है। इससे अब समाज के लोग आंदोलित होने लगे है।



















