सक्ती में 14 संक्रमित मिलने के बाद क्या है सक्ती का हाल , संक्रमितों को कहा जायेगा भेजा , पढ़े पूरा अपडेट ,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 5:05:23 AM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 20 जून 2020 - सक्ती के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 और एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 04 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नगर में दहशत का माहौल है वही प्रसासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद हो गई है , सरस्वती शिशु मंदिर और एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल के आस पास के एरिये को सील कर दिया गया है , इस इलाके में आम जनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल के भीतर संक्रमित श्रमिको का जरूरी टेस्ट सेम्पल कलेक्ट कर रही है ।
सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने News 24/7 को बताया की सभी संक्रमितों को ले जाने के लिए जिला मुख्यालय से स्पेसल एम्बुलेंस रवाना हो गई है , फिलहाल सभी 14 संक्रमितो को जिला मुख्यालय के कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा जाएगा , अगर किसी संक्रमित श्रमिक की स्थिति ज्यादा खराब होती है तो उसे एम्स रायपुर रिफर कर दिया जाएगा ।
खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई है की संक्रमित मरीज किस गांव के रहने वाले है ।



















