सिर्फ एक ही जिले से मिले कोरोना के इतने ज्यादा संक्रमित की उड़ गए सबके होश ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 3:33:52 AM
रायपुर 20 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में आज 107 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिसमे में सुकमा से - 03, नारायणपुर से 04, जांजगीर से - 25, रायगढ़ से 07, बलरामपुर से 06, कोरबा से 0 2,रायपुर से 01, बिलासपुर से 01 राजनांदगांव से - 53, दुर्ग से - 05 मरीज शामिल है. छत्तीसगढ़ में अब तक 2134 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
जिसमे से अब तक 1368 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। आज प्रदेश में 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं।



















