सक्ती में मिले कोरोना के इतने संक्रमित , सक्ती ब्लाक हो सकता है रेड जोन में शामिल ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 3:17:58 AM
सक्ती के नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने बताया की सभी 14 संक्रमितों को ईलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है ।
इससे पहले भी सक्ती ब्लाक के पोरथा पंचायत में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पोरथा को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया था ।
शनिवार को जांजगीर चाम्पा जिले में कुल 25 संक्रमितों की पहचान की गई है ।



















