कोरोना अपडेट , क्या है अभी तक के हालात , पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 1:07:59 AM
रायपुर 20 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में शनिवार की देर शाम तक 18 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है जिसमे सबसे ज्यादा संक्रमित राजनांदगांव में मिले है राजनांदगांव में 11 सुकमा में 03 ,.और नारायणपुर में 04 नए संक्रमितों की पहचान की गई है ।
राजनांदगांव जिले में आज 11 और नए मरीज मिले हैं जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित गंज चौक के पास के रहने वाले हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर गंज चौक सहित आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।


















