नवाचारी शिक्षकों ने मिलकर एक ऑन लाइन नवाचारी स्कूल ग्रुप बनाया , ग्रुप की हो रही है सराहना ,,
छत्तीसगढ़ , 21-06-2020 12:03:33 AM
जांजगीर चाम्पा 20 जून 2020 - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाय जा रहे कार्यक्रम पढ़ाई तुंहर दुआर केतहत डाइट के प्रधुम्न शर्मा के मार्गदर्शन लर्निंग आउट कम को ध्यान में रखते हुए से कुछ नवाचारी शिक्षकों ने मिलकर एक ऑन लाइन नवाचारी गतिविधिया स्कूल ग्रुप का निर्माण किया है ।
जिसमे करीब 30 बच्चों को शामिल किया गया है, इस ग्रुप के तहत दिनांक 15 जून 2020 से बच्चों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन नावचारी शिक्षको के द्वारा एक मिडिल, और एक प्राइमरी की कक्षा ली जा रही है, जिसके तहत 20।जून।2020 को शालिनी शर्मा एवं पुष्पेंद्र कौशिक के द्वारा ऑनलाइन नावचारी गतिविधियों कराटे हुए आर्ट एवम क्राफ्ट की कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमे शालिनी शर्मा द्वारा घर में पड़े कागज आदि के माध्यम से बहुत सरल तरीके से कई प्रकार के लिफाफे बनाकर बच्चों को समझाया गया ।
वही पुष्पेंद्र कौशिक के द्वारा घर में पड़े प्लास्टिक के डिब्बे को अखबार के पतले पतले स्टिक बनाकर उसे डिब्बे से चिपकाकर उसमे लेस लगा करआकर्षक पैन स्टेंड बनाकर बताया गया दोनो ही शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन क्लास में कबाड़ से जुगाड़ के तहत आकर्षक लिफाफा एवम पैन स्टैंड, बहूत ही कम खर्चे मे बनाकर बताया गया ।
इस कक्षा में प्राथमिक कन्या शाला गौशाला नैला से,कनीज, पूजा, रोशनी, जयंती, चंद्रशेखर, रागिनी, सीमा, आभा,पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा नैला से खुशबू, उषा, रागिनी और प्रा.शाला परसदा खुर्द से तनु , मानसी , यशोदा , मुस्कान ,आर्यन,राधिका,मानस,कन्हैया,राजू एवं पूर्व।माध्यमिक शाला अमलड़िहा से अंजलि केंवट,बलौदा से कोमल , प्रा.शाला कनई से 4 छात्रा, अन्य जगहों से 15 कुल 30 बच्चों ने हिस्सा लिया और आर्ट एवम क्राफ्ट की जानकारी लिए इस ऑनलाइन नावचारी ग्रुप में अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन एक मीडिल व एक प्राइमरी की कक्षा ली जाती है प्रतिदिन बच्चों के द्वारा होम वर्क भेजा जाता है, इस ग्रुप में शक्ति, नवागढ़, बलोदाब्लॉक से बच्चे शामिल है, और एक स्कूल की तरह प्रतिदिन पढ़ाई कर रहे


















