छत्तीसगढ़ में भाजपा को लगा तगड़ा झटका , पार्षद सहित सात लोगो ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस मे किया प्रवेश
बीजापुर , 04-09-2021 10:14:25 PM
बीजापुर 04 सितम्बर 2021 - बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भाजपा पार्षद मालती लेकाम के पति सहित सात लोगों को कांग्रेस प्रवेश कराया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग के सदस्य बीजापुर के विधायक निवास पर नगर पंचायत भैरमगढ़ के पाड़वाल वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद मालती लेकाम कांग्रेस में शामिल हुई हैं. विक्रम शाह मंडावी ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर प्रवेश कराया है. इसके अलावा मालती लेकाम के पति लच्छुराम लेकाम सहित भीमसन नेगी, जयराम तामो, सुंदर नेगी, बीरबल नेगी, आनंतराम नेगी और समुधर नेगी ने कांग्रेस पार्टी के रीति और नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं।


















