फागुराम गिरफ्तार , आरोपी महिला की हत्या कर हो रहा था फरार , लेकिन ,,
छत्तीसगढ़ , 20-06-2020 8:36:54 PM
जांजगीर चाम्पा 20 जून 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक़ कालर न कीर्ति राम पटेल पिता साखी राम पटेल उम्र 50 वर्ष ग्राम केकराभाट चौकी फगूरम थाना डभरा ने डायल 112 में सूचना दी की नानकून बाई राणा की हत्या हो गई है और लाश घर पर पड़ी हुई है ।
इवेंट से सूचना मिलने पर कालर से संपर्क कर एवं थाना प्रभारी डभरा एवं चौकी प्रभारी फगूरम को अवगत करा कर घटनास्थल ग्राम केकराभाट पहुंचे कालर मिला बताया कि गांव का वेद प्रकाश राणा अपने मौसी नानकून बाई राणा को मर्डर कर दिया है ।
सूचना कर्ता ने बताया मौके पर देखें मृतिका नानकून बाई राणा मृत अवस्था में आरोपी के घर के बरामदे मे पड़ी थी जहां पर ग्राम सरपंच कोटवार एवं ग्रामवासी आरोपी वेद प्रकाश राणा उपस्थित मिले आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया जिसके हाथ में धारदार हथियार पकड़ा था जिसे अपने कब्जे में लिए आरोपी को तत्काल ईआरवी वाहन में बैठाया गया मौके पर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे चौकी प्रभारी के आदेशानुसार आरोपी को चौकी लाकर सुपुर्द किया गया
ईआरवी प्रधान आर. क्रमांक - 150 विद्यासागर द्विवेदी ,आर. क्रमांक- 293 महेंद्र महेश्वरी , आरक्षक क्रमांक-35 रतन विश्वकर्मा चालक - गौतम वीरेंद्र का योगदान रहा ।


















