क्वाराइन्टेन सेन्टर को लेकर खड़ा हुआ नया बखेड़ा , ब्यवसाईयो ने सौपा एस डी एम को ज्ञापन ,,
छत्तीसगढ़ , 20-06-2020 5:24:13 PM
जशपुर 20 जून 2020 - जशपुर जिले के फरसाबहार के महिला क्वाराइन्टेन सेंटर से
लगातार 3 महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरसाबहार को पूरी तरह से सीज किये जाने के बाद अब नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।
फरसाबहार के ब्यवसाईयो ने फरसाबहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है की या तो फरसाबहार को पूरी तरह सीज कर दिया जाय या फिर पहले ही की तरह उन्हें दुकान संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाय।
एसडीएम के नाम से जारी ज्ञापन में ब्यवसाईयो ने लिखा है कि कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद टावर चौक से कबीर चौक तक के एरिया को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया था ।
जिसके बाद इस इलाके में आने वाले सभी दुकान और दफ्तरों को बंन्द करने के आदेश जारी हो गए थे ।
लेकिन बाद में कंटेन्मेंट जोन के बैरियर को या तो हटा दिए गए है या जहाँ बैरियर है वहाँ कोई रोक टोक करने वाला नही है , साथ ही कई दफ्तर भी संचालित हो रहै हैं ।
ऐसे में या तो गाँव को पूरी तरह सील कर दिया जाय या फिर उन्हें भी पहले की तरह ही दुकानो को संचालित करने की अनुमति दी जाय।
आपको बता दें कि सरकारी दफ्तरों से सटे एक शासकीय भवन को महिला क्वाराइन्टेन सेंटर बनाया गया था जहाँ की 3 महिलाओं में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।
इसके बाद फरसाबहार के डेढ़ किमी के एरिया को प्रशासन ने कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया था और कंटेन्मेंट जोन के गाईड लाईन का पालन करने के आदेश दिए गए थे लेकिन कुछ दिन बाद ही कंटेन्मेंट जोन अस्तित्व से बाहर आने लगा और लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का भय ब्याप्त होने लगा ।


















