घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है - ज्वाइंट सेक्रेट्री
देश , 20-06-2020 10:57:47 AM


नई दिल्ली 20 जून 2020 - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. होम आइसोलेशन को लेकर यह चिट्ठी लिखी गई है. ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने राज्यों को होम क्वारंटाइन को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा है कि घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में होम आइसोलेशन की वजह से परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैल सकता है. होम आइसोलेशन के लिए जारी गाइडलाइन का जमीनी स्तर पर सख्ती से पालन करवाएं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने राज्यों को भेज गए पत्र में कहा है कि ‘ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ राज्यों में रुटीन में होम आइसोलेशन की इजाजत दी जा रही है. इससे परिवार के दूसरे सदस्यों और पास पड़ोस में बीमारी फैल सकती है. घनी आबादी वाले इलाके में तो यह पक्का होगा
लव अग्रवाल ने कहा है कि इलाज करने वाले डॉक्टर को मेडिकल असेसमेंट और पॉजिटिव व्यक्ति के घर को देखकर खुद को इस बात के लिए संतुष्ट करना होगा कि होम आइसोलेशन दिया सकता है. मरीज को डॉक्टर को एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी. अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों की डॉक्टरों की टीम नियमित निगरानी करेगी ।
