मुख्यमंत्री आवास के चौखट तक पहुँचा कोरोना , मचा हड़कंप ,,
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 11:04:57 PM
रायपुर 19 जून 2020 - कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ से एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास तक में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी निवास के मुख्य द्वार पर होती है.
मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षा कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री निवास में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है , वहीं संक्रमित पाए गए सुरक्षाकर्मी के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है ।
साथ ही मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है ।


















