पामगढ़ के जेवरा गाँव से आई अच्छी खबर , ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की साँस ,
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 10:31:41 PM
पामगढ़ ( छत्तीसगढ़ ) 19 जून - गुरुवार की सुबह पामगढ़ ब्लाक के जेवरा गांव में 08 साल के बच्चे के संदेहास्पद हालात में मौत हो जाने के बाद जेवरा गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण जहाँ खौफ जदा थे वही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया था , आनन फानन में 12 लोगों का सेम्पल लेकर RTPCR टेस्ट के लिए भेजा गया था , जिसकी रिपोर्ट आ गई है ।
रिपोर्ट में सभी 12 लोग नेगेटिव पाए गए है , बच्चे के परिजनों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है ।
- देखे जेवरा के ग्रामीणों का टेस्ट रिपोर्ट -


















