कोरबा के शॉपिंग मॉल में बने भूत बँगले में दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़
कोरबा , 24-08-2021 3:24:29 AM
कोरबा 23 अगस्त 2021 - मॉल में संचालित भूत बंगला के अंदर टिकट लेकर प्रवेश करने वाली दो बहनों के साथ मॉल में ही काम करने वाले कर्मचारी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. लड़कियों की शिकायत पर सीबीएसई पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोरबा शहर के टीपी नगर स्थित पाम मॉल में लोगों के मनोरंजन के लिए भूत बंगला चलाया जाता है. भूत बंगला में नाम के अनुरूप माहौल बनाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता है. रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर 21 साल की युवती अपनी छोटी बहन के साथ शाम को घूमने मॉल गई थी. दोनों ने भूत बंगले का टिकट लेकर प्रवेश किया तब वहां मौजूद कर्मचारी हसन उन्हें एंट्री दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही युवतियां भीतर दाखिल हुईं आरोपी हसन उनके साथ अश्लील हरकत करने लगा. पहले उसने बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ की और जब छोटी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी शिकार बनाया. तत्काल इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद सीएसईबी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


















