वर्दी पर लगा दाग , महिला सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में जवान हुआ गिरफ्तार ,, ,,
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 8:51:02 PM
सूरजपुर 19 जून 2020 - छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं बटालियन सिलफिली में पदस्थ जवान राजेंद्र निषाद पर महिला होम गार्ड ने शादी का झांसा दे कर सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए जयनगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया है | महिला होम गार्ड की शिकायत पर जयनगर पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किय जँहा से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले में होमगार्ड के पद पर पदस्थ महिला आरक्षक ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को बताया की छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10 वीं बटालियन सिलफिली का जवान राजेंद्र निषाद शादी का झांसा देकर सालों से उसके साथ दुष्कर्म करते आ रहा है ।
पीड़िता महिला होम गार्ड के मुताबिक राजेन्द्र निषाद उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बना कर रखा था ।
लेकिन जब पीड़ित महिला ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो राजेन्द्र निषाद शादी की बात से मुकर गया और उससे अलग हों गया ।
महिला होमगार्ड की रिपोर्ट पर आरोपी जवान राजेंद्र निषाद के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 के मामला दर्ज कर आरोपी जवान राजेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जँहा से उसे जेल भेज दिया गया ।


















