छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग छात्रा ने इस वजह से फाँसी लगा कर की खुदकुशी , मृतिका उड़ीसा में रह कर पढ़ रही थी बी टेक
जगदलपुर , 21-08-2021 12:54:45 PM


जगदलपुर 21 अगस्त 2021 - पुलिस लाइन में रहने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने मानसिक बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन उसे महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई सुजाता डोरा ने बताया कि मृतका भुवनेश्वर (ओडिशा) में रखकर बीटेक की पढ़ाई कर रही थी।
वह 5 भाई, बहनों में दूसरे नंबर की थी। परिवार के लोगों ने बताया कि विगत 6 माह से मानसिक हालत ठीक न होने के चलते उसका ईलाज चल रहा था, बीती रात को घर के कमरे में अपनी चुन्नी को ही फंदा बनाकर झूल गई।
रात को जब उसकी बुआ किसी काम से गई तो उसे लटकते हुए देखकर परिजनों को आवाज लगाई, जब छात्रा को महारानी अस्पताल ले गए, तब तक उसकी सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका की माँ जेल विभाग में कार्यरत है। मृतका के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।