बिलासपुर में हुआ हनी ट्रेप के बड़े मामले का खुलासा , आरिपोयो में एक आरक्षक भी शामिल ,,

छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 3:17:14 PM
Anil Tamboli
बिलासपुर में हुआ हनी ट्रेप के बड़े मामले का खुलासा , आरिपोयो में एक आरक्षक भी शामिल ,,
बिलासपुर 19 जून 2020 - बिलासपुर पुलिस ने युवती को भेजकर हनीट्रैप में फंसाने के मामले का  पर्दाफाश करते हुए 02 युवती सहित 06 लोगो को गिरफ्तार किया है , आरोपी में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। 

बिलासपुर पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शामिल दो युवतियां अपनी बातों में फंसाकर युवकों को मिलने बुलाते थे, फिर उनके साथी मौके पर पहुंच, उनका अश्लील वीडियो, फोटो बना कर उगाही करते थे। पुलिस ने इस मामले में 2 युवती और 4 युवक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है,

वहीं गिरोह के सरगना को सागर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि युवक को हनीट्रैप में फंसा कर उससे लगातार वसूली के लिए धमकाया जा रहा है, इसकी शिकायत मिली थी । 

पीड़ित युवक को करीब 06 महीने पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मुकुल शर्मा बताया, युवक की दोस्ती जल्द ही मुकुल शर्मा से हो गई। मुकुल शर्मा ने रंगरेलियां मनाने के लिए उसे कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद उसने एक लड़की का फोन नंबर भी पीड़ित को दिया। कुछ दिनों तक पीड़ित युवक और उस लड़की की बातचीत होने लगी। इसी बीच उस लड़की ने पीड़ित युवक को मिलने सरकंडा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बुलाया।  

युवक जैसे ही वहां पहुंचा, लड़की ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, और तुरंत अपने सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह उस युवक के कपड़े भी उतारने लगी। युवक कुछ समझ पाता, कि इसी दौरान बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई, और कमरे में पुलिस की वर्दी में एक और सादी वर्दी में एक व्यक्ति घुस आया। जिन्होंने दोनों का फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फोटो वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर युवक से पैसों की मांग की जाने लगी। इसी दौरान युवक को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी गई।

घबराए युवक ने उन लोगों को 6000 रु दे दिए , जिसके बाद वे और पैसों की मांग करने लगे। जब पीड़ित युवक ने अपनी लाचारी जताई तो उन लोगों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। कुछ दिनों बाद युवक ने किसी तरह 8000 रु की व्यवस्था की, और उन्हें अपना मोबाइल वापस लिया।
 इसके कुछ दिनों बाद ही पीड़ित युवक के पास फिर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताया, उसने कहा कि उसके पास एक लड़की के साथ उसका अश्लील फोटो और वीडियो है। इसकी धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए 2 लाख रुपये की मांग की गई, साथ ही धमकी दी गई कि अगर उसने रकम नहीं दी, तो उसे बलात्कार के मामले में फंसाया जाएगा, और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा,

साथ ही उसे गिरफ्तार करने की भी धमकी दी जाने लगी। घबराए युवक ने किसी तरह 22,000 रु की व्यवस्था की, और उन्हें देकर उनका मुंह बंद करवाया, लेकिन ब्लैकमेल करने वालों की भूख शांत नहीं हुई। उनके द्वारा 09 जून को एक बार फिर से युवक को कॉल किया गया और पुरानी बातें याद दिलाई गई कि आज भी उस के अश्लील फोटो और वीडियो उनके पास है। एक बार फिर से युवक से पैसों की मांग की जाने लगी। इस बार उसे तथाकथित डीएसपी ने युवक की 17 जून तक का वक्त दिया। बार-बार के ब्लैकमेल से परेशान डरे सहमे युवक ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को अपनी कहानी सुनाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हनी ट्रैप के इस मामले को सुलझाते हुए पुलिस आरोपियों तक जा पहुंची।

इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सागर निवासी मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा को धर दबोचा, जो खुद को क्राइम ब्रांच का डीएसपी बताकर युवक को ब्लैकमेल कर रहा था। उसके अलावा करीब आधा दर्जन और भी आरोपी पुलिस के चंगुल में फंसे हैं । खास बात यह है, कि इन आरोपियों में एक आरक्षक और पीसीआर का पूर्व चालक भी शामिल है। पता चला कि मास्टरमाइंड आरक्षक का पड़ोसी था। इन लोगों ने अब तक पीड़ित युवक से करीब 300000 वसूल लिए हैं। पुलिस को शक है, कि इनके द्वारा कई और लोगों से भी इसी तरह वसूली की गई होगी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने भी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में घेराबंदी की। पीड़ित युवक से ब्लैकमेलर की बात कराई गई और उसे पैसे देने के लिए एक दिन का वक्त मांगा गया। जगह और वक्त भी पुलिस ने हीं तय की। जाल बिछाकर कथित क्राइम ब्रांच के डीएसपी को साइंस कॉलेज के पास बुलाया गया।

पुलिस भी दूर से पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए थी। पुलिस ने देखा, कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति साइकिल पर आया और पीड़ित युवक से बातचीत कर लिफाफे में कुछ लेने लगा। पुलिस ने एक पल भी गवाये बगैर उसे धर दबोचा पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण शर्मा बताया जो पुराना मस्जिद सक्ति का रहने वाला है। उसने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है।उसने यह भी खुलासा किया, कि यह सब कुछ उसने सागर निवासी मुक्कू उर्फ मुकेश कुर्मी उर्फ मुकुल शर्मा के कहने पर किया है, और पिछले कुछ समय में उसने इसी तरह से मुकुल शर्मा के खाते में करीब 2 लाख रु जमा करवाए हैं।

जब मामले का एक आरोपी पकड़ा गया, तो पुलिस धीरे-धीरे तह तक पहुंच गई, फिर पुलिस उस युवती तक भी जा पहुंची, जिसके साथ युवक की तस्वीरें खींची गई थी। इसके बाद वीडियो और फोटो बनाने वाले पुलिस वालों की तलाश शुरू हो गई । पता चला कि यह गैंग इसी तरह से लोगों को फंसाया करता था। जिस लड़की के साथ तस्वीरें ली गई थी, वह और उसकी सहयोगी महिला इन्हीं लोगों के कहने पर एक कमरे में जाकर अर्धनग्न अवस्था में रहते थे, और जिसे फंसाना होता था, उसके साथ मौका मिलते ही फोटो और वीडियो बना ली जाती थी। दोनों युवतियों की गिरफ्तारी के बाद उस पुलिस वाले का भी नाम पता चल गया। पता चला कि सूरज नाम का कथित पुलिस वाला उनका साथ ही था। जब पुलिस ने आरक्षक राम कुमार खांडेकर का फोटो महिलाओं को दिखाया तो उन्होंने उसको भी पहचान लिया। इसके बाद राजकुमार खांडेकर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि पूर्व में पीसीआर वाहन में प्राइवेट चालक सूरज सारथी को उसने अपना साथी बना लिया था। दोनों ने मिलकर अब तक 3 लाख से भी अधिक रकम पीड़ित से वसूला था, जिसे वे मुकेश कुर्मी के बैंक खाते में डाल देते थे।

आरोपी महिला का पति आकाश भी आरक्षक है और आरोपियों से मिलकर लोगों को ब्लैकमेल कर ऐंठता है। पूरी कहानी पता चलने के बाद पुलिस मास्टरमाइंड मुकेश उर्फ मुकुल शर्मा तक भी जा पहुंची, जिसे सागर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल, बैंक संबंधी कागजात और 15000 रु नगद जप्त किए हैं । हनी ट्रैप और ब्लैकमेल केस मामले में मुकेश कुर्मी के अलावा सरकंडा निवासी सूरज सारथी, राम कुमार खांडेकर ,कृष्णा शर्मा, आकाश कुमार निर्मलकर और दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है।

ताज़ा समाचार

अंबिकापुर के किराना दुकान और जनरल स्टोर में बिक रही है दवाईयां, जिला औषधि विक्रेता संघ ने रोक लगाने की मांग की
अंबिकापुर के किराना दुकान और जनरल स्टोर में बिक रही है दवाईयां, जिला औषधि विक्रेता संघ ने रोक लगाने की मांग की
छत्तीसगढ़ - सैप्टिक टैंक में दो महीने से लापता नवब्याहता की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ - सैप्टिक टैंक में दो महीने से लापता नवब्याहता की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ - 14 साल की नाबालिग भतीजी को फूफा ने बनाया हवस का शिकार, जंगल मे दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ - 14 साल की नाबालिग भतीजी को फूफा ने बनाया हवस का शिकार, जंगल मे दिया वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई ठंड से पहली मौत, बस स्टैंड के पास मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई ठंड से पहली मौत, बस स्टैंड के पास मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
सक्ती पुलिस ने देवरी डेम में मारा छापा, जुआ खेलते नितिन अग्रवाल सहित 07 जुआरी गिरफ्तार, लाखो का सामान जप्त
सक्ती पुलिस ने देवरी डेम में मारा छापा, जुआ खेलते नितिन अग्रवाल सहित 07 जुआरी गिरफ्तार, लाखो का सामान जप्त
छत्तीसगढ़ - पति ने 2009 मे पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा था आपत्तिजनक हालत में, लेकिन बदला लिया 16 साल बाद 2025 में
छत्तीसगढ़ - पति ने 2009 मे पत्नी को गैर मर्द के साथ पकड़ा था आपत्तिजनक हालत में, लेकिन बदला लिया 16 साल बाद 2025 में
पोर्न एक्टर बनने की चाहत में पति ने किया कुछ ऐसा की पत्नी पत्नी की जिंदगी हो गई बर्बाद
पोर्न एक्टर बनने की चाहत में पति ने किया कुछ ऐसा की पत्नी पत्नी की जिंदगी हो गई बर्बाद
छत्तीसगढ़ - पति ने बेटी के सामने सब्बल मार कर गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद हुआ फरार
छत्तीसगढ़ - पति ने बेटी के सामने सब्बल मार कर गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद हुआ फरार
जांजगीर चाम्पा - हसदेव नदी में डूबे तीनो छात्रों के शव 26 घंटे के बाद बरामद, एक साथ तीन मौत से चाम्पा में छाया सन्नाटा
जांजगीर चाम्पा - हसदेव नदी में डूबे तीनो छात्रों के शव 26 घंटे के बाद बरामद, एक साथ तीन मौत से चाम्पा में छाया सन्नाटा
छत्तीसगढ़ - पोल्ट्रीफार्म के पास पूर्व सरपंच मनबोध यादव की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ - पोल्ट्रीफार्म के पास पूर्व सरपंच मनबोध यादव की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी
SAKTI.BIZ
https://free-hit-counters.net/
KSHITITECH