छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना सीख गया लुका छिपी का खेल ,, पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 6:01:21 AM
पुएदुर्ग 19 जून 2020 - प्रदेश में कोरोना कभी कम तो कभी ज्यादा असर दिखा रहा है , गुरुवार को कोरोना ने प्रदेश में फिर से आंकड़ों के शतक के करीब पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस के बीच अब इसकी चपेट में लगातार कोरोना वारियर्स भी आ रहे हैं।
एक ही दिन में एक ही जिले से कोरोना ने 06 कोरोना वारियर्स को अपनी चपेट में ले लिया हैं ।
इनमें दो डाक्टर, एक नर्स और 3 पुलिस जवान शामिल हैं।
गुरुवार को दुर्ग में कोरोना के कुल 09 नये मामले आये थे, उनमें से 06 कोरोना वारियर्स हैं। कोरोना ने शंकराचार्य कोविड हास्पीटल के उन दो डाक्टरो को अपनी चपेट में लिया हैं जो अस्पताल में कोरोना मरीजो का इलाज करते थे ।
अब दोनो डॉक्टरों को उसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जँहा वे कोरोना संक्रमितों का ईलाज किया करते थे ।
वहीं दुर्ग के नेवई थाना के तीन पुलिस जवान में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है।
सेक्टर एक की कोविड अस्पताल की एक महिला नर्स भी कोरोना पॉजेटिव पायी गयी है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। आज अभी तक छत्तीसगढ़ में 82 नये कोरोना मरीज मिले हैं ।
हालांकि अच्छी बात ये भी है कि आज 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज 82 मरीजो में सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार से 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जांजगीर -चांपा और रायपुर से 11-11 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग से 09, राजनांदगांव से 08, बिलासपुर से 04, कोरिया से 03 और कोरबा से 2 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की पहचान हुई है।


















