कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा , अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो लोगो की मौत
कोरबा , 14-08-2021 9:59:03 PM
कोरबा 14 अगस्त 2021 - कोरबा जिले के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई
घटना घटघोरा नेशनल हाइवे के चोटिया लमना के पास की है जँहा एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कटघोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मृतकों की पहचान स्थानीय चोटिया निवासी शेर सिंह और धनीराम के रूप में की गई है। पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।


















