जांजगीर जेल में बंदी ने फिनाईल पी कर की खुदकुशी की कोशिश , वजह जान कर आप हो जाएंगे हैरान ,
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 4:58:17 AM
जांजगीर चाम्पा 18 जून 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले के खोखरा जिला जेल मे एक विधारधीन बंदी ने फिनॉयल पी कर आत्माहत्या करने की कोसिस की है ।
जेल प्रशासन को बंदी की इस हरकत की जानकारी मिलने के बाद पहले जेल में ही ईलाज करने का प्रयास किया गया लेकिन बंदी की तबीयत ज्यादा बिगडने पर उसे जिला हास्पिटल ले जा कर भर्ती कराया गया ।
फिलहाल बंदी को डाक्टरो की गहन निगरानी मे रखा गया हैं ।
विचारधीन बंदी का नाम तुलाराम बंसोड़ बताया जा रहा है , बंदी तुलाराम बंसोड़ ठगी के मामले में 420 का आरोपी है , जो विगत16 माह से खोखरा जेल में बंद है ।
जेल प्रबंधन द्वारा बंदी को जिला हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है ।
डांक्टरो का कहना है कि बंदी को 24 घंटे तक गहन निगरानी में रखा जाएगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंदी तुलाराम बंसोड़ का कहना है कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है और उसके परिवार की स्थिति इतनी मजबूत नही है की उसकी जमानत करा सके ।
इन्ही बातों से आहत हो कर उसने आत्महत्या करने जैसे कदम उठाया है ।


















