आज दिन भर में कितना घुमा कोरोना का मीटर , आज कैसा रहा कोरोना का मिजाज , पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 19-06-2020 1:33:08 AM
रायपुर 18 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के मामले में पहले की अपेक्षा गिरावट देखने को मिल रही है , हालांकि रोजाना अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरी ओर राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हो रहा है।
इसी बीच खबर आई है कि आज तीन कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बता दें कि कल प्रदेश में 71 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी वही आज अभी तक केवल 12 संक्रमितों की ही पुष्टि की गई है ।
छत्तीसगढ़ में अब तक 1864 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है जिनमे से 1099 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 753 लोगों का ईलाज प्रदेश के अलग अलग हॉस्पिटलों में जारी है।
संक्रमण के मामले में पहले की अपेक्षा गिरावट देखने को मिल रही है


















