गुरुवार को जांजगीर चाम्पा जिले के इस गांव से कोरोना ने की बोहनी , मिले इतने नए संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 11:22:47 PM
जांजगीर चांपा 18 जून 2020 - अकलतरा तहसील के ग्राम पंचायत ताँगा के क्वाराइन्टेन सेंटर में 09 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है , यह सभी संक्रमित श्रमिक है जिन्हें ग्राम पंचायत ताँगा में बनाये गए अस्थायी कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था ।
ताँगा पंचायत में 09 नए संक्रमित मिलने के बाद जांजगीर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने भारत सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के जारी मार्गदर्शन के परिपालन के तहत ताँगा पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 व 16 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
बता दे कि आज से पहले भी ताँगा के कोरेन्टीन सेंटर पर कई और संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है ।


















