कोरबा के जंगल मे मिले युवक युवती के लाश की हुई पहचान , प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
कोरबा , 07-08-2021 5:49:14 AM
कोरबा 06 अगस्त 2021 - कोरबा जिले के रामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में आज शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक युवक और युवती की लाश मिली। युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली वही युवती की लाश जमीन पर पड़ी मिली
ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई जो मौके पर पहुंच चुकी है इसके साथ ही रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई थी।
स्थानीय ग्रामीणों के बताए अनुसार दोपहर एक बजे युवक और युवती को उक्त स्थल पर देखा गया था तब वे जीवित हालत में थे। इसके करीब ढाई घंटे बाद लगभग 3:30 बजे इन्हें मृत हालत में अन्य ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल के निकट होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी मिली है। इस घटना से ग्राम गोढ़ी में सनसनी व्याप्त है।
शुरुवाती दौर में युवक और युवती की शिनाख्त नही हुई थी लेकिन रामपुर पुलिस ने अब दोनों की पहचान कर ली है युवती की पहचान कु नंदिनी श्रीवास पिता राजेश श्रीवास उम्र 20व र्ष पथरी पारा और युवक की पहचान राजेन्द्र महंत पिता स्व गणेश दास महंत उम्र लगभग 23 वर्ष सा पथरी पारा के रूप में की गई है।
पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही युवक और युवती के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।


















