दादागिरी कर घर से बेदखल करने और तोड़ फोड़ करने के 7 आरोपी गिरफ्तार ,,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 8:11:47 PM
जांजगीर चाम्पा 18 जून 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सोनबरसा एवं काठापाली के बीच में शासकीय जमीन में ग्राम सोनबरसा के लोग बेजा कब्जा जमीन में रोड किनारे घर बनाये थे कि घटना दिनांक 12 जून को घटना स्थल में आरोपी सदर बिसाली फागुराम , घासीराम , कीर्तन , पुनीराम , हेमसाय , पदुमलाल , नरेश , सुदर्शन , एवं अन्य निवासी सभी साकिनान काठापाली के लोग घटना स्थल पर आकर हमारे ग्राम काठापाली के सरहद जमीन में घर बनाये हो कहकर प्रार्थी के घर जहाँ खाट , बिस्तर , बर्तन , संपत्ति रखा था आगजनी कर अन्य 16-17 नवनिर्मीत ईट से बना एवं झोपड़ीनुमा घर को तोड़फोड़कर क्षतिग्रस्त किये है तथा प्रार्थी एवं अन्य के विरोध करने पर हाथ मुक्का से मारपीट किये है । जिससे प्रार्थी के रिपोर्ट पर 13 नामजद एवं अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । घटना के गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा अति . पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह , उप पुलिस अधीक्षक दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा आज 18 जून को आरोपी , हेमसाय डहरिया , बिसाली राम कुर्रे , सुदर्शन लाल कुर्रे , फागुराम कुर्रे , ललीता कुर्रे ,.चम्पा बाई कुर्रे , सुकृता टण्डन कुल 07 आरोपी सभी साकिनान काठापाली थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में सक्षम न्यायालय पेश किया गया।


















