एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे अधिकारियों का फर्जी मूवमेंट बताकर फ्रॉड , पाँच ड्राइवर गिरफ्तार ,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 7:54:46 PM
रायपुर 18 जून 2020 - राजधानी रायपुर पुलिस लाइन में पेट्रोल का फर्जी बिल लगाकर लाखों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें पुलिस ने एक निजी ट्रेवल्स के 5 ड्रायवरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स और एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे अधिकारियों का फर्जी मूवमेंट बताकर फ्रॉड किया गया था ।
जानकारी के मुताबिक आनंद नगर स्थित मां तारिणी ट्रेवल्स के द्वारा साल 2019 में वाहनों की लॉगबुक में रीडिंग बढ़ाकर और फर्जी बिल लगाकर 13 सौ लीटर पेट्रोल का आहरण कर लिया गया था।
लॉगबुक में दर्ज नाम और सील से पता चला कि बताए स्थान पर उक्त अधिकारी कभी गया ही नहीं है।
लॉगबुक में यात्रा करने वाले अधिकारी की सील और साइन पुरी तरह से फर्जी निकले जिसके बाद मोटर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद अविनाश दुबे द्वारा संचालित ट्रेवल्स के 05 बस ड्रायवरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


















