कोरबा जिले के इस इलाके को किया गया कन्टेन्टमेंट जोन घोषित
कोरबा , 03-08-2021 3:56:50 PM
कोरबा 03 अगस्त 2021 - कोरबा जिले में जिन 24 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है उनमे मानिकपुर में सबसे अधिक 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई इसके अलावा बालको से 02 , चैतमा से ओ 4 सहित जिले में कुल 24 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मानिकपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है


















