भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के लाल का पार्थिव शरीर आज पहुचेगा गृह ग्राम ,,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 6:56:03 PM
रायपुर 18 जून 2020 - कांकेर के शहीद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर दो बजे रायपुर एयरपोर्ट लाया जएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पुराने टर्मिनल के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई मंत्री शाहिद जवान गणेश कुंजाम को श्रद्धांजलि देंगे।
श्रद्धांजलि देने के बाद शाहिद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उसके गृह ग्राम कुरुटोला (चारामा) के लिए रवाना किया जाएगा।
बताया जा रहा है शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन पुणे में रहती है। वो आज छत्तीसगढ़ पहुचेंगी। जिनका परिवार इंतज़ार करना चाहते है पर छत्तीसगढ़ आते-आते उनको शाम हो जाएगी। वहीं एसपी कांकेर अहिरे का कहना है कि ग्रामीणों से चर्चा के बाद आज अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि 4 दिन पुराना पार्थिव शरीर हो चुका है जिसको और दिन तक नहीं रखा जा सकता।
आपको बता दें भारत-चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों में कांकेर जिले से ग्राम कुरुटोला (चारामा) के आश्रित ग्राम गिधाली के भारतीय सैनिक युवा गणेश कुंजाम शहीद हो गए थे।


















