कोरबा में महिला हुई चैन स्नेचिंग का शिकार , पता पूछने के बहाने बाईक सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
कोरबा , 01-08-2021 2:28:09 AM
कोरबा 31 जुलाई 2021 - कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत क्रांति नगर रोड पर महिला से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया है।
दर्री निवासी केटू विहार निवासी सीएसईबी कर्मी है उसकी पत्नी सुबह लगभग 8 बजे सब्जी खरीदने मार्केट गयी हुई थी। इस दौरान वापस लौटते समय बाइक सवार दो युवक आये और पता पूछने के बहाने उसके गले से हार को झपट मारते हुए फरार हो गये। महिला ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी जहाँ टीम मौके पर पहुच पीड़ित महिला से घटनाक्रम की जानकारी लेते उसे दर्री थाना लेकर पहुची।
महिला ने पुलिस को बताया कि पल्सर बाइक में दो लड़के थे। एक काला कलर का टी शर्ट , वही दूसरा लाल कलर का पहना हुआ था।फिलहाल इस घटना के बाद महिला काफी डरी सहमी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


















