बुधवार को देश मे क्या रहा कोरोना के आंकड़े , पढ़े पूरा अपडेट ,,
देश , 18-06-2020 4:28:19 PM
नई दिल्ली 18 जून - देश में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या साढ़े तीन लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 03 लाख 66 हजार 946 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं , इसमें से 12237 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 94 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक के मुकाबले में सबसे ज्यादा 12 हजार 237 नए मामले सामने आए हैं ।
और अगर मौतों की बात करे तो 334 लोगों की मौत हो गई है ।
बुधवार को पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अब भारत दुनिया का चौथा सबसे कोरोना संक्रमित प्रभावित देश की श्रेणी में आ गया है ।


















