पति की प्रताड़ना से तंग आ कर महिला ने लगाई आग , फिर आगे क्या हुआ जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 4:11:26 PM
जांजगीर चाम्पा 18 जून 2020 - डायल 112 ने फिर बचाई एक जिंदगी , एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक C.4 से इवेंट मिलने पर कॉलर से फोन पर बात किया गया बात करने पर पता चला कि ग्राम सिवनी में बसंती बरेठ पति शिव कुमार बरेठ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ कर अपने ऊपर मिट्टी तेल को डालकर आग लगा ली है ।
और महिला बसंती बरेठ काफी हद तक जल गई है और उसे तत्काल मेडिकल इमरजेंसी कि जरूरत है । सूचना मिलने पर तत्काल जेब्रा 2 जांजगीर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुँची और डायल 112 में बसंती बरेठ बिठा कर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुँचा कर भर्ती कराया ।
इस कार्य मे आरक्षकअजय चतुर्वेदी स्थानीय निवासी अनिल बरेठ , शनिचर बरेठ, रवि शंकर बरेठ 112 के चालक दिनेश बरेठ का सहयोग रहा ।


















