इंटक कांग्रेस पोस्टकार्ड अभियान , पोस्ट ऑफिसों में पोस्टकार्ड पड़े कम , बढ़ानी पड़ी तारीख ,,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 5:10:15 AM
जांजगीर चाम्पा 17 जून 2020 - राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) द्वारा कोरोना राहत सीधे टैक्सपेयर को छोड़कर देश और राज्य के नागरिको को देने की मांग राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड लिखवा कर 10 जून से 17 तक चलाया जा रहा था जिसपर ग्रामीणों मजदूरों ने राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड लिख रहे है पोस्टकार्ड की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता प्रदेश भर के पोस्ट ऑफिस में नही है जिसपर आज मुख्य डाक महाअध्यक्ष रायपुर छः ग को ज्ञापन प्रसूत कर इंटक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने प्रदेश भर के डाक घरों में पोस्टकार्ड उपलब्ध कराने की मांग करते हुवे कहा कि राष्ट्रपति को डेढ़ से दो लाख पोस्ट कार्ड सभी वर्ग के श्रमिकों मजदूरों आमजनों के माध्यम से भरवा कर माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को 1 जुलाई भेजा जायेगा पोस्ट कार्ड नही मिलने की वजह से 30 जून तक पोस्टकार्ड लिखवाने की निर्णय लिया गया है ।
इंटक प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया की कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ने प्रदेश के कई हिस्सों को कंटेंटमेंट जोन किये जाने या बन्द होने के वजह से कई जगहों पर पोस्ट कार्ड नही लिखवा पाए इस लिए तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा ।


















