ऑनलाइन क्लासेस पर तत्काल रोक लगाने की मांग , छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 2:49:35 AM
रायपुर 17 जून 2020 - निजी स्कूलों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेस तथा फीस की मांग पर तत्काल रोक लगाने की मांग छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने की है। इस संबंध में परिषद के संयोजक राहुल हरितवाल की अगुवाई में पालकों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अतिशीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया है।
राहुल हरितवाल ने बताया की कोरोना संकट के चलते स्कूल नही लग रहे है परंतु स्कूल प्रबंधन द्वारा नर्सरी से लेकर क्लास 12 तक के सभी बच्चों की पूरी फीस ले रहा है जिस पर रोक लगाने का निवेदन हमने किया है। उन्होंने बताया कि छोटे-बड़े सभी स्कूली बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है। बच्चे कई घण्टे निरंतर कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग कर रहे है जिसके चलते उनके स्वस्थ पर विपरीत असर पड़ रहा है। नेत्र और मस्तिष्क से सम्बंधित तकलीफ की शिकायत मिल रही है।
छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस तो उनकी सेहत के साथ पूर्णतः खिलवाड़ है जिस पर अविलंब रोक प्रशासन को लगाना चाहिए।
राहुल हरितवाल ने बताया की निजी स्कूलों द्वारा पालकों को लगातार मैसेज भेज कर फीस की मांग की जा रही है जिस पर भी रोक लगनी चहिए।
ज्ञापन देने वाले पालकों में सचिन पटेल , करण पटेल , हितेन पटेल , अजय पाठक , अविनाश गुनी सहित कई पालक गण उपस्थित थे।


















