सड़क हादसे में शिक्षक की मौत , छत्तीसगढ़ के इस जिले में पदस्थ था शिक्षक , घर जाते वक्त हुआ हादसा
गरियाबंद , 25-07-2021 3:43:04 AM
गरियाबंद 24 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलते ही उनके साथी गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचे है।
वही घटना के विषय मे मृतक के साथी ने बताया कि ग्राम परपोड़ी निवासी रविकुमार साहू ग्राम तितलखुटि स्कूल में शिक्षाकर्मी वर्ग एक का टीचर था ,जो आज शनिवार को कल रविवार की छुट्टी होने के चलते अपने घर परपोड़ी जाने ले लिए निकला था. तभी जुगाड़ थाना अंतर्गत कोदोमाली के समीप किसी अज्ञात के द्वारा रविकुमार को ठोकर मार दिया।
इस हादसे में बुरी तरह ज़ख़्मी शिक्षक को मैनपुर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए संजीवनी वाहन से गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट गरियाबंद जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिटी कोटवाली में दे दी गई है।

















