छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का कहर , मंगलवार को मिले मात्र इतने नए संक्रमित , देखे जिले वार आँकड़े
छत्तीसगढ़ , 21-07-2021 4:13:38 PM
रायपुर 21 जुलाई 2021- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का थमने लगा है मंगलवार को 189 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है वही 04लोगो की ईलाज के दौरान मौत हुई है जबकि 320 लोगो ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1000358 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 189 नए मरीज मिलने की वर्तमान में छत्तीसगढ़ में सक्रिय मरीजो को कुल संख्या 3334 हो गए हैं।
189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 320 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
अगर बात करे स्वास्थ्य विभाग से मिले जिले बार आंकड़ों की तो मंगलवार को दुर्ग जिले से 09 , राजनांदगांव से 01, बालोद से 03 , बेमेतरा से 02 , कबीरधाम से 01 , रायपुर से 18, धमतरी से प2 , बलौदाबाजार से 09 , महासमुंद से 10 , गरियाबंद से 06 , बिलासपुर से 03 , रायगढ़ से 06 , कोरबा से 04 , जांजगीर चांपा से 07, मुंगेली से 02 , जीपीएम से 02 , सरगुजा से 06 , कोरिया से 01, सूरजपुर से 04 , बलरामपुर से 01 , जशपुर से 13 , बस्तर से 20 , कोंडागांव से 05 , दंतेवाड़ा से 10 , सुकमा से 07, कांकेर से 13 , नारायणपुर से 02 , बीजापुर से 21 और अन्य राज्य से 01 नए संक्रमित शामिल हैं।


















