महिला सरपंच के घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार , पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 18-06-2020 12:07:33 AM
जांजगीर चाम्पा 17 जून 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया सुनीता यादव (सरपंच) ग्राम पंचायत मुड़पार ने 14 जून 2020 को नैला चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की सुबह लगभग 9.30 बजे प्रार्थिया अपनी सास व परिवार के साथ घर पर थी उसी दौरान गाँव के अमित यादव , अरविंद उर्फ पप्पू यादव , भूपेंद्र उर्फ भुरू यादव , अजित उर्फ पिंटू यादव एक राय होकर हाथ मे डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए प्रार्थिया ( सरपंच ) के घर के दरवाजे को तोड़ दिए प्रार्थिया द्वारा मना करने पर उसके सिर के बाल को पकड़कर खिंचने लगे बीच बचाव करने उसकी सास आयी तो उसके भी सिर के बाल को पकड़कर खींच दिए और धक्का दे दिए उसकी देवरानी श्यामता बीच बचाव करने आयी तो आरोपी गण उसके भी सिर के बाल को पकड़कर खींचने लगे प्रार्थिया के हल्ला करने पर आरोपीगण भाग गए।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर नैला चौकी में धारा 294 , 506 , 323 , 452 , 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में आरोपी , अमित यादव , अरविंद उर्फ पप्पू , भूपेंद्र उर्फ भुरू यादव , अजित उर्फ पिंटू यादव सभी निवासी ग्राम मुड़पार नैला चौकी को धारा 294 , 506 , 323, 452 , 34 भादवि के तहत आज दिनांक 17 जून 2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक प्रतिभा राठौर एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


















