छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , एक ही परिवार के 06 लोगो ने जहर पी कर की खुदकुशी का प्रयाश , वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
धमतरी , 20-07-2021 10:46:14 PM
धमतरी 20 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगदेही गांव के एक परिवार के 06 लोगों ने जहर का सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है सभी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने पीड़ित परिवार पर पड़ोसी के घर चोरी करने का आरोप लगाया था इस आरोप के बाद बदनामी के डर से परिवार ने खौफनाक कदम उठा लिया और परिवार के 6 लोगों ने जहर का सेवन का लिया है. भखारा पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।


















