24 घंटे के भीतर पड़ोस में रहने वाले युवक , युवती ने लगाया मौत को गले , क्या है वजह पढ़े पूरी खबर ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 11:15:47 PM
जांजगीर चाम्पा 17 जून 2020 - सक्ती थाना क्षेत्र के मोहन्दी कला गांव में मंगलवार शाम 14 साल के युवक ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली वही बुधवार की सुबह 14 साल की नाबालिग लड़की ने भी फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली ।
जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही कक्षा नवमीं में पढ़ते थे और दोनो का घर आसपास में ही है । दोनों नाबालिकों ने अपने - अपने घर पर फांसी लगा कर मौत को गले लगाया है ।
मोहन्दीकला में 12 घण्टे के भीतर दो नाबालिकों की असमय मौत के बाद ग्रामीण सकते में है । लोग दबी जुबान से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग होने की चर्चा भी कर रहे है ।
सुचना के बाद सक्ती पुलिस मौके पर शव पंचनामा कर जांच में जुट गई है , पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया की पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस बात का खुलासा कर दिया जाएगा की आखिर कुछ समय के अंतराल में दोनो ने फाँसी लगा कर क्यो खुदकुशी की है ।


















