कोरोना संक्रमितों का ईलाज कर रहे सभी कोविड 19 हॉस्पिटलों का बेड फूल , अब ,,
छत्तीसगढ़ , 17-06-2020 9:15:17 PM
रायपुर 17 जून 2020 - कोरोना के मरीज लगातार बढ़तीं संख्या से सरकारी अस्पतालों में बिस्तर भरते ही जा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहित करने के बाद उसे संचालित करना मुश्किल है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ ही नहीं है।
इसलिए अब प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के इलाज की छूट देने का फैसला किया गया है।
निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा।
खबर है आ रही हैं कि इसके लिए कोरोना का इलाज आयुष्मान भारत योजना (डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना)में शामिल कर प्रति बिस्तर पैकेज दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। शासन स्तर पर इलाज का पैकेज तय होने पर इसे आयुष्मान में शामिल कर लिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा अभी केवल सरकारी अस्पतालों में दी जा रही है। इस वजह से कोरोना के इलाज को पैकेज में शामिल करना स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण फैसला बताया जा रहा है। कोरोना का इलाज अभी केवल एम्स, अंबेडकर अस्पताल सहित केवल सरकारी अस्पतालों में ही किया जा रहा है।


















